पंजाब में एक और बड़ा एनकाउंटर, दोनों और चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:24 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_22_233453296encounterpunjab.jpg)
अमृतसर: कुछ दिन पहले अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर बंद पुलिस चौकी के बाहर ब्लास्ट की खबर सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जब पुलिस उन्हें हथियार बरामद करने के लिए अजनाला रोड पर ले गई तो दो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो लोगों को गोली मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए।
इस मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो विदेश में बैठे हैप्पी पासिया व उसके साथियों के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनके पास से एक एके 47 पिस्तौल और कुछ जिंदा रौंद, एक ग्लॉक पिस्तौल .30 बोर और एक अन्य पिस्तौल .32 बोर बरामद किया गया है। तीनों आरोपी अमृतसर देहाती के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि जब आरोपी लवप्रीत सिंह बूटा सिंह और करणदीप सिंह से वसूली करने लगा तो लवप्रीत सिंह ने उनके अधिकारी गुरजीत सिंह की पिस्तौल छीन ली और फायर कर दिया, लेकिन गोली किसी पुलिस अधिकारी को नहीं लगी, जिसके कारण उनके पुलिस अधिकारियों ने जवाबी फायर किया और लवप्रीत सिंह और बूटा सिंह की टांग में गोली लग गई और वे घायल हो गए।
इस बीच, आरोपियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाल ही में फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर हुआ विस्फोट भी इन्हीं आतंकियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें जो हथियार दिए गए हैं, वे बूटा सिंह के भाई के हैं, जो दुबई में बैठा है और उसके हैप्पी पास्या व अन्य साथियों से संबंध हैं। आरोपियों के ठिकानों की जांच की जा रही है कि उन्हें और कहां-कहां हथियार मिलते हैं और उनका नेटवर्क किन-किन लोगों के साथ जुड़ा है। फिलहाल बूटा सिंह और लवप्रीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here