Jalandhar के कारोबारी मानव खुराना को गोली लगने के मामले में बड़ा Update
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:53 PM (IST)
जालंधरः जालंधर के पॉश एरिया जवाहर नगर में कारोबारी द्वारा खुद को गोली मारने के मामले में नया मोड़ आया है।
सूत्रों अनुसार घायल मानव खुराना ने सट्टेबाजों से तंग आकर खुद को गोली मारी है। मानव खुराना रैनक बाजार स्थित चीप कॉर्नर के मालिक हैं, जिसका पिता के साथ झगड़ा होने की बात कही जा रही थी। कहा जा रहा था कि पिता की बहस के बाद ही मानव ने खुद को गोली मारी है। अब इस मामले में खबर आ रही है कि मानव ने कुछ सट्टेबाजों को पैसे देने थे, वो लगातार मानव से मांग भी रहे थे।
यहां तक कि सट्टेबाज सुबह घर भी आए थे लेकिन ना दिए जाने के कारण मानव द्वारा खौफनाक कदम उठाया गया। यह भी पता चला है कि कुछ सट्टेबाज अस्पताल के बाहर भी देखे गए है, जो पूरा मामला पिता के सिर पर डालने की प्लानिंग कर रहे है। उधर, डॉक्टरों का कहना है कि गोली तो दिमाग से निकाल ली गई है लेकिन मानव की हालत अभी भी नाजुक है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।