अमेरिका में बड़ी वारदात, पंजाबी स्टोर मालिक को गोलियों से भूना
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 10:13 AM (IST)
नडाला : अमेरिका से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है, जहां शिकागो शहर में एक अमेरिकी मूल के काले व्यक्ति ने शराब की दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नवीन सिंह (50) पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कूका तलवंडी हाल निवासी नडाला (कपूरथला) और स्थानीय जिले के पूर्व प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नडाला जत्थेदार सूरत सिंह के दामाद के रूप हुई है।
जानकारी देते हुए सूरत सिंह के छोटे भाई अवतार सिंह मुल्तानी ने बताया कि नवीन सिंह पिछले 35 वर्षों से अपने परिवार के साथ अमेरिका के शिकागो में रह रहा था और वहां उनका अपना स्टोर था। उन्होंने बताया कि अमेरिका में बीती रात करीब 10:30 बजे वह घर जाने के लिए स्टोर बंद करने की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान अमेरिकी मूल का एक व्यक्ति सामान लेने आया। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और इसी दौरान उसने नवीन सिंह पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमेरिकी पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और स्टोर को सील कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here