पंजाब में खौफनाक वारदात, घटना देख दहल गया पूरा गांव
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:39 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पटियाला के साथ लगते गांव कराली साहिब में बीती रात एक खौफनाक वारदात हुई, जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मनप्रीत बताया जा रहा है, जो 28 साल का था।
पुरानी रंजिश के चलते शराब पीकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसके चलते मनप्रीत सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह भी पता चला है कि मृतक युवक परिवार का इकलौता बेटा था जिसकी शादी हो चुकी थी। मृतक का एक बेटा भी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here