बड़ी वारदात: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने पति को दी रूह कंपा देने वाली मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 09:54 PM (IST)

अबोहर (सुनील) : पास के गांव बहावलवासी में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर घर के अंदर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उन्होंने उस जगह पर फर्श भी डलवा दिया और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने उक्त महिला के पति की तलाश शुरू की तो घटना में खुलासा हुआ। मां-बेटे दोनों को हिरासत में ले लिया गया और आज पुलिस अधिकारी टीम के साथ शव को निकालने का काम शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार बहावलवासी गांव निवासी 50 वर्षीय मक्खन सिंह पुत्र हरनेक सिंह को अपनी पत्नी के किसी अन्य से अवैध संबंध होने का शक था। इस बात को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी चरणजीत कौर से झगड़ता रहता था। इसीको लेकर करीब 1 महीने पहले जब दोनों में झगड़ा हुआ तो मक्खन सिंह की पत्नी चरणजीत कौर ने अपने बेटे जशन उर्फ ​​प्रदीप के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद 18 अक्टूबर को चरणजीत कौर ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। मक्खन सिंह के लापता होने के बाद गांव में शुरू हुई चर्चा धीरे-धीरे पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस अधिकारियों ने जब पत्नी और बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने आज उनकी शिनाख्त पर घर में दफनाए गए शव को निकालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने चरणजीत कौर और उसके बेटे प्रदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई सुरजीत सिंह ने कथित तौर पर बताया कि उसके भाई को उसकी ही पत्नी चरणजीत कौर और उसके बेटे ने मार डाला क्योंकि चरणजीत कौर के कथित तौर पर गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पता उसके भाई को लगा और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। पति को रास्ते से हटाने के लिए चरणजीत कौर ने यह घटना की है। इसके अलावा उन्हें शक था कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिसके चलते आरोपी मां-बेटे से और सख्ती से पूछताछ की जा रही है। थानााध्यक्ष बरजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी चरणजीत कौर, बेटे जशन उर्फ ​​प्रदीप के खिलाफ धारा 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News