नगर निगम की बड़ी लापरवाही बाइक सवार को पड़ी भारी, हुआ दर्दनाक हादसा
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 02:29 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। डाबा इलाके में एक सीवरेज खुला पड़ा था जोकि पानी से ऊपर तक भरा हुआ था। एक बाइक सवार को सीवरेज नजर नहीं आया और वह बाइक के साथ सीवरेज में जा गिरा। राहगीरों ने देख लिया और युवक को बाहर निकाल लिया जिस कारण उसे मामूली चोटें आईं, मगर उसका बाइक सीवरेज के पानी में गिर गया जिसे लोगों ने मिलकर बाहर निकाला।
यह घटना शुक्रवार रात की है। डाबा इलाके में सीवरेज मैनहोल खुला था। बारिश के कारण पानी ऊपर तक भरा हुआ था। युवक रास्ता पार कर रहा था। उसे लगा कि आगे पानी खड़ा है। नगर निगम की ओर से सीवरेज पर किसी तरह की सावधानी का निशान नहीं लगाया हुआ था जिस कारण बाइक सवार पानी के बहाने सीवरेज में बाइक सहित जा गिरा। गनीमत यह रही कि राहगीरों ने हादसा होते देख लिया और तुरंत युवक को पानी से बाहर निकाल लिया। फिर उसका बाइक बाहर निकाला। इस हादसे से लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि निगम की यह लापरवाही लोगों के जानलेवा बन सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here