पंजाब में School की लापरवाही ने छुड़ाए मां-बाप के पसीने, छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे बच्चे!

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 11:03 AM (IST)

मोहाली: फेज-10 स्थित निजी स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ते वक्त सोहाना के निकट खराब हो गई। बस में करीब 45 बच्चे थे। चालक ने बस खराब होने की सूचना स्कूल प्रशासन को दी। इसके मौके पर छोटी बस भेजी गई, जिसमें मात्र 10-15 बच्चों को बिठाकर ले जाया गया, लेकिन 33 बच्चे वहीं खड़े रहे। उनकी सुध लेने कोई नहीं आया।

PunjabKesari

यहां तक कि महिला अटेंडेंट भी दूसरी बस में चली गई और बच्चे साढ़े 5 बजे तक सड़क पर ही भूखे प्यासे खड़े रहे। स्कूल प्रशासन की ओर से पेरेंट्स को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई और न ही वैकल्पिक इंतजाम किए गए। बच्चे घर नहीं पहुंचे तो पैरेंट्स ने क्लास टीचर्स को फोन किए। टीचर का कहना था कि उन्हें नहीं मालूम कि बच्चे घर क्यों नहीं पहुंचे। न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई ग्रुप मैसेज ही फ्लैश किया गया।

ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बोली, दूसरी बस भेज दी थी
ट्रांसपोर्ट इंचार्ज परमजीत कौर का कहना था कि बस खराब चा होने के बाद दूसरी बस मंगवाकर कुछ बच्चों को फीमेल अटेंडेंट के साथ भेज दिया था। अन्य बच्चों के पेरेंट्स को फोन पर संपर्क साध कर जानकारी दे दी थी कि बच्चों को लेकर जा सकते हैं। कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को ले गए और कुछ वहां बस में ही थे। उनकी देखरेख के लिए वहां पर एक अटेंडेंट भी मौजूद था। इस घटना के बाद परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना था कि वह इस संबंध में हायर अथॉरिटी को शिकायत करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना होती है तो स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News