मशहूर सिंगर Gippy Grewal को लेकर बड़ी खबर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:43 AM (IST)

मोहाली: पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने मंगलवार को जमानती वारंट जारी कर दिया। मोहाली कोर्ट के ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास श्वेता दास की कोर्ट द्वारा केस के शिकायतकर्ता रुपिंदर सिंह उर्फ़ गिप्पी ग्रेवाल को गवाही देने के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन गिप्पी ग्रेवाल पिछली तीन पेशियों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जिसके चलते जमानती वारंट व पांच हजार की श्योरिटी के साथ पेश करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर गिप्पी ग्रेवाल अगली तारीख पर पेश नहीं होते तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाएंगे। मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त की है।

कनाडा में हैं गिप्पी ग्रेवाल
जानकारी के मुताबिक कोर्ट द्वारा 4 जुलाई को गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था और उन्हें 10 जुलाई को में पेश होने के आदेश किए गए थे। लेकिन बैलिफ द्वारा कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई कि गिप्पी ग्रेवाल पिछले कई महीनों से कनाडा में है। ऐसे में कोर्ट का मानना था कि गिप्पी ग्रेवाल केस के शिकायतकर्ता है और उनकी गवाही होनी जरूरी है। इसलिए उनका कोर्ट में फिजिकली पेश होना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News