पंजाब की Industry को लेकर अहम खबर, अब तक का सबसे बड़ा मिशन शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने राज्य में बहु-करोड़ी बुनियादी ढांचा मिशन की शुरुआत की है। इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद राज्य के औद्योगिक इलाकों को आधुनिक रूप देना और नए निवेश के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देना है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि राज्य में औद्योगिक प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार उद्योग जगत की जरूरतों को गंभीरता से सुन रही है और ठोस नतीजों की दिशा में काम कर रही है। राज्य सरकार ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकों के बाद यह निर्णय लिया। पंजाब विकास आयोग (PDC) ने राज्यभर के औद्योगिक क्षेत्रों में टीमों को तैनात कर वास्तविक जरूरतों का आकलन किया। 

इन बैठकों के बाद एक विस्तृत और चरणबद्ध अपग्रेडेशन योजना तैयार की गई है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन (PSIEC) ने पहले चरण में 97.54 करोड़ रुपये की लागत से 26 प्रमुख औद्योगिक फोकल प्वाइंट्स के विकास का काम शुरू किया है। इस राशि से मजबूत सड़कों का निर्माण, सीवरेज और एसटीपी सिस्टम का सुधार, स्वच्छ जल आपूर्ति नेटवर्क, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

इसके अलावा, स्थानीय निकाय विभाग ने 134.44 करोड़ रुपये की लागत से लुधियाना और खन्ना के 26 औद्योगिक फोकल प्वाइंट्स और 7 इंडस्ट्रियल ज़ोन को अपग्रेड करने की योजना शुरू की है। इस परियोजना में आधुनिक सड़कें, हरित क्षेत्र, स्वच्छ जल एवं सीवरेज व्यवस्था, अत्याधुनिक लाइटिंग, सीसीटीवी सुरक्षा और जिम तथा कम्युनिटी सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है-मार्च 2026 तक पंजाब के औद्योगिक क्षेत्रों की सूरत बदल जाएगी। सरकार का मकसद लॉजिस्टिक लागत घटाना, व्यापारिक माहौल को सुगम बनाना और यह संदेश देना है कि ‘पंजाब बिजनेस के लिए पूरी तरह तैयार है।’

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News