पंजाब में Driving License और RC को लेकर उठाया गया बड़ा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:50 AM (IST)

लुधियाना (राम): ए.आर.टी.ओ. दीपक ठाकुर पिछले पूरे महीने से अपनी सीट पर दिखाई नहीं दिए। विभागीय काम से उनकी लंबी गैर-हाज़िरी की रिपोर्टों ने व्यापक जनसंपर्क चर्चा छेड़ दी। हालांकि, जब ‘पंजाब केसरी’ के एक प्रतिनिधि ने उन्हें कई दिनों बाद पूछा कि क्या वह छुट्टी पर हैं, तो ए.आर.टी.ओ. ने कहा कि वह विभागीय काम के लिए महाराष्ट्र गए थे। ए.आर.टी.ओ. ने स्पष्ट किया कि पिछले साल से विभाग में आर.सी. और लाइसेंस की प्रिंटिंग रुकी हुई थी, जिससे निवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी हल खोजने के लिए, लाइसेंस और आर.सी. छपाई का ठेका महाराष्ट्र की दो निजी कंपनियों को दिया गया है।

प्रिंटिंग का काम निजी कंपनियों के माध्यम से
दीपक ठाकुर के अनुसार यह काम पहले पूरी तरह सरकार द्वारा संभाला जाता था। हालांकि, मशीनरी और संसाधनों की कमी के कारण पिछले साल से छपाई रुकी हुई थी। निजी कंपनियों ने लगभग 1,00,000 लाइसेंस और आर.सी. छापे हैं और उन्हें निवेदकों के घरों तक पहुंचा दिया है। ए.आर.टी.ओ. ने कहा कि बाकी बचे लाइसेंस और आर.सी. की छपाई अगले 2 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक सभी लंबित फाइलों को क्लियर करना है। उन्होंने भरोसा दिया कि सभी लंबित फाइलें और छपाई का काम दिसंबर 2025 तक पूरी तरह क्लियर कर दिया जाएगा, ताकि निवेदकों को कोई असुविधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News