पंजाब में बड़ी कामयाबी, AGTF ने कुख्यात गैंगस्टर का मुख्य साथी दबोचा
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:05 PM (IST)

लुधियाना (गणेश): लुधियाना ग्रामीण क्षेत्र में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को एक बड़ी सफलता मिली है। विदेशी गैंगस्टरों डोनी बल और मुन्ना घणशमपुरीया के मुख्य सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निहंग को पुलिस ने मुठभेड़ जैसी स्थिति के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 1 पिस्तौल , 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपी 23 अगस्त 2025 को लुधियाना में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कार्तिक बगन की हत्या के मामले में वांछित था।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। जनवरी 2025 में इसे मोहाली (SAS नगर) से दो अवैध विदेशी पिस्तौलों समेत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी और उसके साथियों को विदेश बैठे सरगनाओं ने पंजाब में सनसनीखेज हत्याएं करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस गिरफ्तारी से कई वारदातें टल गईं। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है।