पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इन जिलों में भारी बारिश का Alert
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:43 PM (IST)

जालंधर : मौसम विभाग द्वारा 17 जुलाई 2025 को जारी ताज़ा चेतावनी के अनुसार, पंजाब के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है, जहां लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
चेतावनी के अनुसार, 17 जुलाई को बठिंडा, मानसा, रूपनगर, गुरदासपुर और होशियारपुर में भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है। 18 जुलाई से 20 जुलाई तक पंजाब भर में मौसम सामान्य बना रहेगा और किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, 21 जुलाई को फिर से रूपनगर, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), नवांशहर, लुधियाना, पटियाला, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इन जिलों को भी येलो अलर्ट के तहत रखा गया है।