पंजाब में ट्रिपल हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर, सामने आई हैरानीजनक बातें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 01:40 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर में गुरुद्वारा अकालगढ़ साहब के पास गत दोपहर हुई फायरिंग के दौरान हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा थाना सिटी फिरोजपुर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता मुदईया चरणजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह वासी कंबोज नगर (नजदीक गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब) फिरोजपुर शहर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि गत दोपहर करीब 12 बजे वह गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब में माथा टेकने के लिए आई थी और जब वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकर बाहर खड़ी अपने बच्चों का इंतजार कर रही थी तो उसका बेटा दिलदीप सिंह, भतीजा अनमोलप्रीत सिंह, भतीजी जसप्रीत कौर, बेटे का दोस्त आकाशदीप सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ़ जैंटी कार में सवार होकर गुरुद्वारा साहिब के पास आ रहे थे तो मेन रोड की ओर से 3 मोटरसाइकिलों पर 9 हथियारबंद युवक रविंद्र सिंह उर्फ रवि उर्फ सुक्खू पुत्र करनैल सिंह, राजवीर सिंह उर्फ दलेर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, सुखचैन सिंह उर्फ जस्स ज्ञानी पुत्र गब्बर सिंह हलवाई ,अक्षय ऊर्फ भाशी पुत्र बलवीर सिंह और गौतम पुत्र चन्नू वासी बस्ती बाग वाली फिरोजपुर शहर तथा प्रिंस पुत्र नामालूम वासी गांव कुंडे और उनके साथ 3अज्ञात युवक (जिनको वह सामने आने पर वह पहचान सकती है ) मोटरसाइकिलों पर आए जिन सभी के हाथों में पिस्टल पड़े हुए थे और उन्होंने दिलप्रीत की कार को घेरा डाल लिया और सभी ने कार में बैठे हुए पारिवारिक सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और इस फायरिंग में उसकी भतीजी जसप्रीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह की मौका पर ही मौत हो गई और बाद में फिरोजपुर शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसके बेटे दिलदीप सिंह और उसके दोस्त आकाशदीप की भी मौत हो गई , जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता मुदईया ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसके बेटे दिलदीप सिंह का आशीष चोपड़ा और हैप्पी मल्ल के साथ पुराना झगड़ा चलता था और अक्सर ही वह दिलदीप सिंह को मार देने की धमकियां देते थे और इसी रंजिश के चलते हुए आशीष चोपड़ा और हैप्पी मल्ल के कहने पर इन मोटरसाइकिलो पर आए युवकों ने गोलियां चलाकर उसके परिवार के तीन बच्चों को मार दिया है ।

एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पंजाब नंबर की एक वरना का, एक 30 बोर का पिस्टल, 2 मैगजीन जिनमें पांच-पांच 30 बोर के कारतूस हैं तथा एक मैगजीन 32 बोर का मैगजीन जिसमें 32 बोर के 7 कारतूस है और खोल कब्जे में लिए हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जल्द नामजद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News