बड़ी खबर : एक और मशहूर पंजाबी गायक के घर पर गोलीबारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:24 AM (IST)

पंजाब डेस्क: कनाडा में पंजाबी कलाकारों को निशाना बनाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब मशहूर पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह पिछले छह दिनों में किसी पंजाबी सिंगर पर हुआ दूसरा हमला है। इससे पहले, गायक तेजी काहलों के घर पर भी गोलियों की बौछार की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा गिरोह ने ली थी।

channi nattan

गोल्डी ढिल्लों ने कबूला हमला

सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लेते हुए कहा कि यह हमला सरदार खेहरा से गायक के संबंधों के कारण किया गया। गोल्डी ढिल्लों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई पंजाबी कलाकार सरदार खेहरा के साथ काम या किसी भी तरह का रिश्ता रखता है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

चेतावनी, न कि निजी दुश्मनी

गिरोह ने स्पष्ट किया कि चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। यह हमला केवल चेतावनी के रूप में किया गया था। उनका निशाना सरदार खेहरा है, और उन्होंने दावा किया कि वह आगे भी उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। गिरोह ने अन्य पंजाबी गायकों को भी सख्त चेतावनी दी है कि वे सरदार खेहरा से दूरी बनाए रखें, अन्यथा उन्हें भी गंभीर अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में कनाडा में पंजाबी कलाकारों, कैफे मालिकों और कारोबारियों को लेकर ऐसी कई गैंगवार से जुड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी का मामला भी शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News