बाइक के बाद अब इस वाहन पर नजर आया अमृतपाल, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 07:51 PM (IST)
चंडीगढ़ : अमृतपाल को लेकर एक के बाद एक नई सी.सी.सी.वी. फुटेज व तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं अब एक और नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमृतपाल द्वारा फरार होने के लिए एक नए हथकंडे का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल बाइक के बाद अब एक और नए वाहन का इस्तेमाल करने की तस्वीर सामने आई है, जिसमें अमृतपाल एक रेहड़े पर मोटरसाइकिल रख फरार होता दिख रहा है।
बेशक पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है, लेकिन अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। अमृतपाल को लेकर तलाश अभियान 5 दिनों से लगातार जारी है। वहीं सोशल मीडिया पर अमृतपाल को लेकर नई-नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें साफ पता चल रहा है कि अमृतपाल ने पुलिस को चकमा देने के लिए कैसे कैसे हथकंडे अपनाए हैं।