जालंधर में महिला से लूट, बाइक सवार लुटेरों ने छीना मोबाइल, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 11:14 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) : जालंधर वेस्ट के बावा खेल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नहर के पास एक महिला से तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अचानक हमला कर उसका मोबाइल छीन लिया और घटनास्थल से फरार होने लगे। रास्ते में मौजूद निहंग सिंह ने घटना को देख तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल से पीछा कर तीनों लुटेरों को टक्कर मारकर गिरा दिया। इस दौरान तीनों में से एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि बाकी दो युवक मौके से भागने में सफल रहे।

पकड़े गए युवक को तुरंत बावा खेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार दो युवकों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के दौरान घायल या गंभीर चोट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News