पंजाब के Students के लिए बड़ी खबर, इन जिलों को भी होगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:09 PM (IST)

बुढलाडा : मालवा में शिक्षा को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार के ग्रांट कमीशन ने गुरु नानक कॉलेज बुढलाडा को स्वायत्तता (ऑटोमस) का अधिकार दे दिया है। पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में शैक्षणिक कार्य अब गुरु नानक कॉलेज में किया जाएगा और नए कोर्सों का चयन भी गुरु नानक कॉलेज द्वारा ही किया जाएगा। इससे जिला बठिंडा, संगरूर, बरनाला, मानसा, इसके आसपास के क्षेत्रों और साथ लगते हरियाणा के विद्यार्थियों को फायदा होगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरिंदर सिंह कालड़ा ने कहा कि पंजाब के 6 कॉलेजों को ग्रांट कमीशन ने स्वायत्तता का अधिकार दिया है। इनमें से गुरु नानक कॉलेज बुढलाडा को अब 7वां स्वायत्तता का अधिकार दे दिया गया है और इसकी जानकारी पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के रजिस्ट्रार ने गुरु नानक कॉलेज को ई-मेल के जरिए दी है।

आज जहां कॉलेज में जश्न का माहौल था, वहीं शिक्षा विशेषज्ञों ने ग्रांट कमीशन द्वारा लिए गए इस फैसले को क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए मील का पत्थर बताया। कॉलेज प्रबंधन समिति इस क्षेत्र के छात्रों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कॉलेज स्टाफ के माध्यम से नए कौशल कोर्स शुरू करने जा रही है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों और आसपास के जिलों के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के विदेश जाने के चलन को रोकने के लिए ग्रांट कमीशन और पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कोशिश सदका मालवे की धरती और गुरु नानक कॉलेज को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने के लिए ग्रांट कमीशन द्वारा लिया गया फैसला युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News