बड़ी खबर: मंत्री धर्मसोत की बढ़ी मुश्किलें, अब CBI करेगी वजीफा घोटाले की जांच

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:00 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही क्योंकि राज्य के दलित विद्यार्थियों से सबंधित पोस्ट मैट्रिक वजीफा घोटाले की जांच अब सी. बी. आई. की तरफ से की जाएगी। यहां बता दें कि पंजाब सरकार ने सी. बी. आई. को इस मामले में सीधे दख़ल करने की मंज़ूरी नहीं दी।

पहले मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को क्लीन चिट दे दी थी, जिसका विरोधी पार्टियों की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा था। विरोधियों की तरफ से इस मामले की जांच सी. बी. आई. की तरफ से करवाए जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले को सी. बी. आई. के हवाले कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने पिछले साल ही अपने दरवाज़े केंद्रीय जांच एजेंसी के लिए बंद कर दिए थे। इसके चलते सी. बी. आई. को अब पंजाब में किसी भी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की मंज़ूरी लेनी ज़रूरी हो चुकी है। इस संबंधित पंजाब सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी की जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News