SGPC के चुनावों को लेकर बड़ी खबर, सुखबीर बादल ने की ये घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 12:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हरजिंदर सिंह धामी को अकाली दल ने फिर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का उम्मीदवार बनाया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इसकी घोषणा की है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कल होगा और नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि विपक्ष की ओर से किसे उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि चुनाव प्रक्रिया में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 190 सदस्य हैं, जिनमें से 5 तख्त जत्थेदार विशेष सदस्य हैं, लेकिन जत्थेदारों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है और कुल सदस्य 185 हैं।गौरतलब है कि हरजिंदर सिंह धामी लगातार दो बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद पर रह चुके है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News