बड़ी खबर: पंजाब में बच्चों से भरी School Bus पलटी, मौके पर मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:39 PM (IST)
मोगा : सोमवार को दोपहर बाघापुराना रोड पर स्थित एच.एस. बराड़ स्कूल की बस स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए गांव चंद पुराना होकर गांव चंद नवां जा रही थी कि इसी बीच सामने से आ रही एक कार को पासिंग देते समय स्कूल बस खेत में जा पलटी। इस समय बस में 22 के करीब बच्चे बैठे थे। ड्राइवर की ओर से बड़ी होशियारी से काम लेते हुए बस की गति पर काबू करने का प्रयास तो किया गया लेकिन सड़क के किनारे जगह कम होने के चलते मिट्टी खिसक गई और बस खेत में जा पलटी। इस घटना में सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। वहीं एक-दो बच्चों को थोड़ी बहुत खरोचें ही आई हैं। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे तुरंत ड्राइवर और बच्चों को बस से बाहर निकलने में सहायता की।
वहीं लोगों का कहना है कि आसपास के खेतों में अधिकतर लिंक सड़कों पर सड़क के दोनों किनारो की तरफ से जगह को काटकर खेतों में मिला लिया गया है। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ जगह ही नहीं है और राहगीरों के गुजरने के लिए जगह बहुत ही तंग है। जिसके चलते एक साथ दो वाहनों का गुजरा ही संभव नहीं है। आज का हादसा इसी कारण हुआ है। वही मौके पर मौजूद गांव चंदनवां के पूर्व पंचायत मेंबर बलजीत सिंह बराड़ ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में सख्ती से काम ले और सभी लिंक सड़कों पर हुए इन कब्जों को हटाया जाए ताकि इन सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों की कीमती जिंदगियों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सड़क के दोनों किनारो पर जगह न होने के चलते कई बार स्कूल की गाड़ियों समेत अन्य दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन हादसाग्रस्त हो चुके हैं और बेकसूर लोग हादसों का शिकार होकर जख्मी हो चुके हैं।