Big News: Jalandhar में आंधी तूफान का कहर, Main Chowk में घटा बड़ा हादसा
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:52 PM (IST)

जालंधर : पंजाब भर में धूल भरी आंधी तूफान के अलर्ट के बीच जालंधर में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। शहर के मेन चौक कंपनी बाग के पास नगर निगम के बाहर लगा खंभा कार पर गिर गया, जिससे इस दौरान भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार सवार को तुरन्त अस्पताल लेकर जाया गया। बता दें कि नगर निगम के बाहर जिस खंभे पर तिरंगा लगा था वह बीच रास्ते कार पर गिर गया।
अमृतसर के बाद अब जालंधर में तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी है। शाम करीब 6.30 के करीब आए अचानक तेज आंधी तूफान से शहर में धूल ही धूल नजर आऩे लगी। आसमान में अचानक बादल घिर आए और पूरे शहर में काला अंधेरा छा गया और तेज आंधी तूफान से पूरा शहर में धूल ही धूल छा गई है। वहीं इस दौरान जोरदार बारिश भी हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here