पंजाब के लोगों के लिए बड़ी Offer, Timing सुबह 9 से 12 बजे तक...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 10:57 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में प्याज की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने लोगों को सस्ता प्याज मुहैया कराने के लिए अहम कदम उठाया है। जालंधर में आज सरकार द्वारा सिर्फ 35 रुपए किलो के हिसाब से प्याज मिलेगा।

जानकारी के अनुसार मकसूदां सब्जी मंडी में भी फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 78 में नेफेड का काऊंटर लगेगा जिस पर लोगों को प्रति किलो प्लाज 35 रुपए में दिया जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार एन.सी.सी.एफ. (नैशनल को-ऑप्रेटिव कन्जूयमर फैडरेशन ऑफ इंडिया लि.) के माध्यम से आटा व दाल भी सस्ते दाम पर मुहैया करवा चुकी है।

आढ़ती सिल्की भारती ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे लेकर 12 बजे तक दुकान नंबर 78 पर लगने वाले नेफेड के काउंटर पर 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्लाज बेचा जाएगा।  घर का एक सदस्य एक किलो प्लाज ले जा सकता है जबकि अन्य सदस्यों के नाम पर भी प्याज देने की छूट होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News