पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आया बड़ा Update, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 08:48 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में कड़ाके की ठंड के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों में की गई छुट्टियों में बढ़ौतरी नहीं की है। फिलहाल स्कूलों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। 

चंडीगढ़ के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां
बता दें कि चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इस संबंधित प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।  जारी हुए पत्र में लिखा गया है कि चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा अब 5वीं कक्षा तक 25 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और आगे फिर शनिवार और रविवार है। दरअसल, लगातार बढ़ रही ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा उक्त फैसला लिया गया है।  वहीं अन्य कक्षाएं सुबह साढे 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगी। यह भी कहा गया है कि 6वीं कक्षा और इसके ऊपर की कक्षाओं के लिए मौसम की स्थितियों के मद्देनजर 2024 से शुरू होने वाले हफ्ते की भविष्यवाणी के मद्देनजर स्कूल  23, 24, 25 जनवरी 2024 के लिए फिजिकल मोड के उल्ट आनलाइन Classes करवाने बारे विचार कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे।

अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे की चेतावनी
बता दें कि कोल्ड डे और कोहरे के बीच शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। विभाग द्वारा जारी हुई एडवाइजरी से साफ हो रहा है कि अगला सप्ताह ठिठुरन भरा रहने वाला है।  मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा अगले 2 दिन घने से अति घने कोहरे की चेतावनी दी गई है और शीत लहर से एहतियात बरतने को कहा गया है।विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। इसके चलते विशेष सावधानी अपनाने व हाईवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है। सुबह व रात को कोहरे का असर अधिक रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News