Registry कराने वालों को बड़ी राहत, पंजाब के इस जिले में भी शुरू हुई सुविधा
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 10:44 AM (IST)

मोगा: पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। अब लोगों को अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए बिना रिश्वत दिए काम करने की सुविधा "ईज़ी रजिस्ट्री" की शुरुआत मोगा में भी हो चुकी है।
इसके साथ ही सरकार कुछ कर्मचारियों के तबादले भी कर रही है, जिनमें रजिस्ट्री क्लर्क और सेवक भी शामिल हैं, ताकि लोगों को और बेहतर सेवाएं मिल सकें। रजिस्ट्री कराने आए लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया ईज़ी रजिस्ट्री का यह काम बेहद काबिले-तारीफ है।
इससे रिश्वतखोरी पर भी काबू पाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के तबादले भी किए जा रहे हैं, ताकि बिना रिश्वत के लोगों का काम सही तरीके से हो सके।