गिरफ्तार ‘इंस्टा क्वीन’ महिला कांस्टेबल को लेकर बड़ा खुलासा, अब इस बड़े आफिसर से सामने आए संबंध

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:09 AM (IST)

बठिंडा (विजय) : ‘पुलिस कर्मी इंस्टा क्वीन’ अमनदीप कौर जो 17 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ी गई के नशा तस्करी से जुड़े बड़े रैकेट की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। सूत्रों के हवाले से चंडीगढ़ से आई एक विशेष पुलिस टीम ने केनाल थाने में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी महिला से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अमनदीप कौर का किस आईपीएस अधिकारी के साथ संबंध था, जिसकी आड़ में वह इतने लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देती रही।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान अमनदीप कौर ने बताया कि उसने अपने भाई, जीजा और खुद के नाम पर जिले में कई महंगे प्लॉट खरीदे हैं। उसने हाल ही में अपनी पुरानी थार गाड़ी एक पुलिसकर्मी के दामाद को बेचकर नई थार खरीदी थी। इसके अलावा उसने एक बुलेट मोटरसाइकिल भी अपने जीजा को गिफ्ट में दी। महिला कर्मी के पास बड़ी मात्रा में सोने के गहने हैं, जिनमें हाल ही में खरीदे गए महंगे कान के झुमके भी शामिल हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उसके पास दो लाख रुपये की एक घड़ी और 85 हजार रुपये का चश्मा है, जिनका उपयोग वह इंस्टाग्राम रील बनाने में करती थी।

महिला पुलिस कर्मी ने विशेष टीम को दो ऐसे प्लॉटों की जानकारी दी, जिन्हें उसने बिना किसी मंजूरी के खरीदा था, जिनमें से एक की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा जिस कोठी में वह रह रही थी, उसमें महंगा फर्नीचर और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी महिला पुलिस कर्मी ने अपने राजनीतिक प्रभाव के जरिए मानसा से बठिंडा में टेंपरेरी अटैचमेंट करवा ली थी, जबकि इसके कोई लिखित आदेश नहीं थे। यह सवाल अब बड़ा बन गया है कि किसके कहने पर उसे बठिंडा की पुलिस लाइन में ड्यूटी दी गई।

महिला कर्मी सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से भी मशहूर थी। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह अपने दोस्त सोनू के साथ रहती थी। पुलिस अब सोनू को भी केस में नामजद करने की तैयारी में है। वहीं अमनदीप कौर के दोनों मोबाइल फोन और बैंक खातों की गहराई से जांच की जा रही है। एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कर्मी की ड्यूटी संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड तलब किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News