Punjab: कपड़ा कारोबारी को अगवा करने के मामले में बड़ा खुलासा, करीबी निकला मास्टरमाइंड

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:02 PM (IST)

लुधियाना (राज): जनकपुरी इलाके से कारोबारी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मगनजीत सिंह उर्फ मगन और जासीम उर्फ जाशीन शेख उर्फ सोनू है जबकि साहाबुदीन अंसारी और शुभम दिकशत को पुलिस ने केस में नामजद किया है। पकड़े गए आरोपियों का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़, एसीपी अनिल भनोट और इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 21 सितंबर की शाम को जनकपुरी इलाके से कपड़ा कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल को आई.20 कार में आए लोगों ने अगवा कर लिया था। उसे अगवा कर आरोपी गाजियाबाद एक होटल में ले गए थे। जहां उसके साथ मारपीट की और उससे कई खाली चैक और दस्तावेजों पर साइन करवा लिए थे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिससे कार का नंबर ट्रेस हो गया। पुलिस को पता चला कि कारोबारी को अगवा किसी और  ने नहीं बल्कि उसके पाटर्नर दिबरे रजिंदर भाई ने करवाया है। क्योंकि, पाटर्नर के साथ उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। उसी ने साथियों को भेजकर कारोबारी को अगवा करवाया है। पुलिस ने केस हल करते हुए शनिवार की रात को अगवा करने वाले दो आरोपियों मगनजीत और जासीम को काबू कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कुल पांच आरोपियों ने कारोबारी को अगवा किया था। दो ओर आरोपी केस में नामजद किए गए है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News