MD गोरा पर गोलियां चलाने वाले गैंगस्टर को लेकर बड़े खुलासे! बनना चाहता था दूसरा गोल्डी बराड़

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 05:19 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा पर 4 दिन पहले हथियारबंद गैंगस्टरों द्वारा गोलियां चलाने की घटना के आधे घंटे बाद हमलावरों की पहचान होने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक कोई खास सफलता नहीं लगी। सूत्रों से यह भी पता चला कि हमलावर देश छोड़कर विदेश भागने में कामयाब हो गया है। मुख्य हमलावर राहुल जो हाल ही में कैनेडा से फिल्लौर अपने घर आया था, उसका मकसद पंजाब में 2-3 बड़ी वारदातें कर वापस विदेश पहुंच कर दूसरा गोल्डी बराड़ बनना था जो विदेश से फोन कर लोगों से फिरौतियां मांगता, न देने की सूरत में अपने लड़कों को भेजकर उन पर हमले करवाता।

घर खरीदने के नाम पर पिता से रेकी करवाता, फिर खुद घटना को देता था अंजाम

अटवाल हाऊस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा ने बताया कि आरोपी राहुल जिसने उन पर गोलियां चलाई और वह बाल-बाल बच गए। हमलावरों को पकड़ने और उसे बचाने के चक्कर में उसके करीबी साथी संजीव शर्मा की टांग में गोली लग गई। राहुल जो अभी विदेश से फिल्लौर आया था, वह ज्यादातर सीधे किसी के संपर्क में नहीं था। लोगों की रेकी करने पहले उसका पिता पिरथी चंद जो बिजली बोर्ड से रिटायर्ड कर्मचारी है, वह आता तथा आलीशान कोठियों की कीमत पूछकर चला जाता। उनकी कालोनी में भी वह एक अन्य समाजसेवी के घर की रेकी कर रहा था। उसके बाद उसका बेटा सौदा खरीदने के नाम पर खुद आगे आता। उसे भी आरोपी राहुल ने दफ्तर के बाहर सौदा खरीदने के नाम पर बुलाया और घटना को अंजाम दे दिया। गोरा ने कहा कि राहुल पर दर्ज मुकद्दमे में उसके पिता को भी शामिल करना चाहिए क्योंकि उसका पिता ही रेकी करने का मुख्य सूत्रधार था।

विदेशी गलोक पिस्टल बड़े लिंक का संकेत

गैंगस्टर राहुल जो हाल ही में कैनेडा से यहां आया था उसके पास विदेशी गलोक कंपनी का पिस्टल था। इसी पिस्टल से उसने गोरा पर गोलियां चलाई। वह पिस्टल इतना महंगा है हर कोई उसे खरीद नहीं सकता। यह कुछ ही गिने चुने लोगों के पास है। इसकी पूरी सूचनी पुलिस के पास है।

PunjabKesari

आरोपी ने कैनेडा में भी बना रखा था गैंग, लोगों के घरों पर गोलियां चलवाकर मांगता था फिरौती

5 वर्ष पहले फिल्लौर से कैनेडा पहुंचा राहुल कैसे करोड़ों का मालिक बन गया, उक्त घटना के बाद अब उसकी परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। कैनेडा के कैलगरी से फोन कर सुनील रंधावा, बिल्डर अवतार सिंह ने फोन कर बताया कि राहुल ने कैनेडा के कैलगरी में लड़कों के साथ मिलकर अपना गिरोह बनाया हुआ है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ वहां के बिल्डरों को पहले फोन कर फिरौती मांगता है। उसके बाद उन्हें डराने के लिए उनके घर या गैरेज पर गोलियां चलवाता है। उसके बावजूद अगर वह बिल्डर फिरौती नहीं देता तो यह अपने लड़कों के साथ मिलकर बिल्डर के नए बन रहे घर को आग लगा देते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर ज्यादातर बनने वाले घर लकड़ी के होते हैं। इसने ऐसी हरकतें कर यहां से कई नामी बिजनैसमैनों से फिरौतियां ली हैं।

कैनेडा से फिल्लौर पहुंच गैंगस्टर राहुल खड़ा करना चाहता था पंजाब में बड़ा गिरोह

आरोपी राहुल की एक और बड़ी बात का पता चला है कि इसने पंजाब के 2 युवक जो जेलों में नशा तस्करी या बड़ी वारदातों को अंजाम देकर बंद थे, उनकी पूरी सूची तैयार कर अपने साथी को पैसे देकर उनकी जमानतें करवाने को कह रहा था। अब वह जब खुद पंजाब पहुंच गया तो यहां उसने कुछ छोटे-मोटे गैंगस्टरों और लड़ाई झगड़ों में शामिल लड़कों से संपर्क कर उन्हें ऑफर दी कि वे उसके गिरोह में शामिल हो जाएं, वह उन्हें हर प्रकार का हथियार रिवाल्वर, पिस्टल जो भी चाहिए वह दिलवाएगा।

कुछ लड़के तो सामने आकर इसकी हरकतों के संबंध में खुल कर बता गए, अब इसके संपर्क में और कितने लड़के आ चुके हैं, इसका पता लगाना भी पुलिस के लिए चुनौती होगा। राहुल की इन गतिविधियों से साफ पता चलता है कि वह पंजाब में अपना गिरोह खड़ा करना चाहता था और यहां पर कुछ नामी हस्तियों को खुद टारगेट कर इसने विदेश भागकर उसकी जिम्मेदारी लेनी थी जिसके बाद यह लोगों को डराकर अपने गिरोह की मार्फत फिरौतियां हासिल करना चाहता था।

अपरा का करण कबाड़िया फिर चर्चा में, राहुल की पंजाब से भगाने में की थी मदद

अपरा का कबाड़िया करण कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस कबाड़िए के पास से कुछ महीने पहले पुलिस ने दर्जनों चोरी की गाड़ियां बरामद की थीं। करण कुमार गैंगस्टर राहुल का करीबी साथी निकला। मनदीप गोरा पर गोलियां चलाने के बाद जब राहुल अपने साथी के साथ काले रंग की थार में सवार होकर फरार हुआ तो उसे पता था कि पुलिस रास्ते में नाकाबंदी कर उसे पकड़ सकती है। उसने करण को फोन कर उससे कार मंगवाई रास्ते में गाड़ियां बदल कर वह फरार हो गया। सूत्रों से पता चला है कि कबाड़िए करण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गैंगस्टर राहुल की शादी में पहुंचे थे कई बड़े मंत्री, घटना से 2 दिन पहले पुलिस अधिकारी के साथ कर रहा था डिनर

गैंगस्टर राहुल जिसका आतंक पहले कैनेडा में था अब वह पंजाब में भी अपना गैंग खड़ा करना चाह रहा था। उसने अपने दो नंबर की कमाई से पंजाब में अच्छा खासा रसूख बना लिया था। अभी कुछ वर्ष पहले ही पंजाब आकर शादी रचाई जिसमें सरकार के मंत्री और नेता पहुंचे। यही नहीं गोरा पर हमला करने से 2 दिन पहले वह एक बड़े पुलिस अधिकारी के साथ डिनर कर रहा था। उसने बाकायदा अपने दोस्तों को वीडियो काल कर दिखाया कि उसे यह अफसर मिलने आया है। अब शहरवासियों को भी लगने लगा है कि अपनी ताकत और रुपयों के बल पर वह विदेश भागने में कामयाब हो चुका है।

5 वर्षों में गैंगस्टर राहुल ने फिरौतियों की रकम से खड़ा कर लिया था करोड़ों का साम्राज्य

गैंगस्टर राहुल ने मात्र 5 वर्षों में ही लोगों से डरा-धमका कर फिरौतियां मांग कर स्थानीय शहर में ही अपना करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया था। इन 5 वर्षों में उसने अटवाल हाऊस कालोनी में सबसे महंगे एरिया में एक 25 मरले और एक 14 मरले के 2 प्लाट लिए थे, लक्की कालोनी में उसका एक प्लाट और एक कोठी है। यह भी पता चला है कि शहर में उसने 3 और जगहों पर घर लिए हुए हैं। सूत्रों से यह भी पता चला है कि पुलिस जब राहुल को पकड़ने उसके घर पहुंची तो उसके घर की अलमारी के अंदर काफी बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां और सोना पड़ा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके परिवार के लोग घर को बंद कर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस वैसे ही उसके घर को बंद कर लौट आई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News