सड़क निर्माण में बड़े Scam का पर्दाफाश, इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:25 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : लुधियाना में सड़क निर्माण में बड़ा घपला सामने आया है। मंडी बोर्ड ने गांव इसेवाल की बन रही सड़क में ठेकेदार और मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किया गया घोटाला पकड़ा गया है।

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज डॉ. कंवल नैन सिंह कंग ने पत्रकारों को बताया कि आज गांव ईसेवल के लोगों ने शिकायत की थी कि गांव में बनाई जा रही सड़क के लिए ठेकेदारों द्वारा पर्याप्त मटीरियल पूरा उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इस पर मौके पर जाकर देखा कई खामियां पाई गईं। 

PunjabKesari

मंडी बोर्ड के एसडीओ और जेई को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। इस पूरे चल रहे घोटाले की जानकारी मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों और मंत्री को भेज दी गई है और ठेकेदार व मंडी बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ बनती उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

PunjabKesari

डॉ. कंग ने कहा कि कुछ अधिकारी जो पैसे के लालच में आकर गलत काम करते हैं, जिससे सरकार की छवि खराब होती है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News