बम की धमकी के बाद लुधियाना के DC का बड़़ा बयान
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 03:24 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पुलिस वहां काफी गंभीरता से जांच कर रही है। इस संबंध में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है, जिसमें उन्होंने इस धमकी के बारे में जानकारी साझा की है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे के करीब एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें डिप्टी कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस बल सचिवालय की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस हर स्थान की गहन जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस बारे साइबर शाखा को भी सूचित कर दिया गया है ताकि उक्त ई-मेल का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि मामला अभी जांच के अधीन है, इसलिए वह इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here