Scholarship लेने के चाहवान विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा कदम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:55 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।
इसी के अंतर्गत अनुसूचित जातियों से संबंधित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में कुल दाखिला अनुपात में विस्तार करने के लिए चलाई जा रही है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का मुख्य लक्ष्य बहुत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है।
पंजाब सरकार की तरफ से इस स्कीम के अंतर्गत 10वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को फ्री-शिप कार्ड जारी करने और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन डा. अम्बेदकर स्कॉलरशिप पोर्टल https://scholarships.punjab.gov.in पर लिए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्कीम की हिदायतें स्कीम डिटेल में जी.ओ.आई. गाइडलाइन मार्च 2021 में दर्ज हैं। स्कॉलरशिप संबंधी तकनीकी समस्या के लिए ई-मेल आई.डी. pms.dsjem.punjab@gmail.com पर ई. मेल की जा सकती है।