AGTF के हाथ लगी बड़ी सफलता, सुनियार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 02:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मोगा में हुए हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ए.जी.टी.एफ. और बिहार की पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन दौरान पुलिस ने मोगा सुनियारे के 4 हत्यारों को गिरफ्तार किया है। 3 आरोपी पटना और 1 आरोपी को नांदेड से काबू किया गया है। आरोपियों से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि मोगा घटना के आरोपी जहां छिपे हुए हैं।
जानकारी मिली है कि पर बड़े-बड़े ज्वेलर्स उक्त आरोपियों की राडार पर थे। इन आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है आरोपी बिहार में लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद पंजाब में आए थे। मोगा घटना को पूरी सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। इस उक्त ज्वाइंट ऑपरेशन में मोगा पुलिस, पंजाब पुलिस, सेंटर एजेंसियों और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि मोगा घटना मामले में सीनियर अफसर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले से संबंधित जानकारी को लेकर खुलासे करेंगे। जिक्रयोग्य है कि उक्त नौजवान पहले ग्राहक बन कर आए थे और फिर अचानक उन्होंने सुनार को गोली मार दी। नौजवान काउंटर में रखी नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए थे। यह वारदात दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी जिसमें लूटेरों के चेहरे रिकार्ड हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here