कमिश्नरेट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 02:45 PM (IST)

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने करीब अढ़ाई करोड़ की हेरोइन की सप्लाई देने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डी.सी.पी. इनवैस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया सी.आई.ए. टीम के इंचार्ज अशोक शर्मा माता रीना चौक माडल हाऊस के पास पुलिस पार्टी के साथ मौजूद थे, तभी उन्होंने बबरीक चौक की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को शक के आधार पर रोका कर तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस को करीब आधा किलो हेरोइन बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार अवतार सिंह निवासी खंडूर साहिब जिला तरनतारन को काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। डी.सी.पी तेजा ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि उक्त व्यक्ति हेरोइन की सप्लाई देने की फिराक में घूम रहा था। जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में करीब 10 मामले दर्ज हैं। उन्होने बताया कि पकडे़ गए व्यक्ति को माननीय अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here