पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, साढ़े 12 करोड़ की हेराइन सहित 4 स्मगलर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 10:25 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की लुधियाना टीम ने नशा स्मगलरों खिलाफ शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल करते 4 नशा स्मगलरों को साढ़े 12 करोड़ की हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है जिस सम्बन्धित आज एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह रहल ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि 4 नशा स्मगलर एक कार में सवार होकर गिल रेलवे फाटक की तरफ से धांदरा की तरफ आ रहे हैं जिस पर एस.टी.एफ. की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते नाकाबंदी की और इस दौरान कार को चैकिंग के लिए रोका, जिस में 4 व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस टीम ने कार की तलाशी के ली तो कार में से अढ़ाई किलो हेरोइन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : सुखबीर बादल दे सकते हैं प्रधान पद से इस्तीफा!
पुलिस ने तुरंत चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान दीपक कुमार दीपू (30) निवासी मोहल्ला जनता कालोनी, लवप्रीत सिंह लव (25) निवासी मोहल्ला प्रीत नगर शिमलापुरी, जगजीत सिंह (40) पुत्र जसवंत सिंह निवासी प्रीत नगर और साहिल मेहरा (21) निवासी ऋषि कालोनी पटियाला हाल निवासी जनता नगर गिल के रूप में से गई। पुलिस ने चारों नशा स्मगलरों खिलाफ एस.टी.एफ. पुलिस स्टेशन मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मुलजिमों से बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े 12 करोड़ कीमत मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : भयानक हादसे ने पलों में उजाड़ी परिवार की खुशियां, 2 सगे भाइयों की मौत
नशा स्मगलरों पर पहले भी कई केस दर्ज
इंचारज हरबंस सिंह ने बताया कि जांच दौरान मुलजिम दीपक कुमार ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशयन का काम करता है और उस पर आधा दर्जन नशा स्मगलिंग के मामले दर्ज हैं जिसमें वह जैल में से जमानत पर आया हुआ है। मुलजिम साहिल मेहरा पेंटर का काम करता है जिस पर पहले भी एक स्मगलिंग का मामला दर्ज है। मुलजिम लवप्रीत सिंह अपने पिता के साथ शिमलापुरी में दर्जी का काम करता है जिस पर पहले एक कत्ल का मामला भी दर्ज है जबकि जगजीत सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता है। सभी मुलजिम पिछले 4 वर्ष से आपस में मिलकर हेरोइन बेचने का काम कर रहे थे और खुद भी नशा करने के आदी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here