पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कामयाबी, रिश्वत लेते लाइनमैन को पकड़ा रंगे हाथों

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 02:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां ऑफिसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसी ही एक खबर पंजाब से सामने आई है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुध मुहिम चलाई गई थी, जिसके चलते गुरुवार को पीएसपीसीएल कार्यालय, फोकल प्वाइंट बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात लाइनमैन सुखविंदर सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लाइनमैन सुखविंदर सिंह को बलकार सिंह निवासी फैजपुरा, तहसील बटाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क किया और आरोप लगाया कि लाइनमैन सुखविंदर सिंह ने उनके घर के नए बिजली कनेक्शन के बारे में सही रिपोर्ट भेजने के बदले में 5,000 रुपये की मांग की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जाल बिछाया गया और उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News