पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 03:20 PM (IST)

खन्ना (विपन) : खन्ना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पवित्र-हुसनदीप गैंग और दरमन काहलों गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 8 पिस्टल, 14 मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. अमनीत कोंडल ने बताया कि 15 मई को थाना सदर पुलिस को सूचना मिली कि 4-5 अज्ञात युवक एक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर से लुधियाना जा रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। पुलिस ने जी.टी. रोड मंडियाला गांव के नजदीक नाकाबंदी करके उक्त कार की चेकिंग की गई।

कार में हरदेव सिंह उर्फ ​​देव, रविंदरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह निवासी पुरिया गांव जिला गुरदासपुर व धर्मप्रीत सिंह उर्फ ​​मोटा निवासी बटाला जिला गुरदासपुर सवार थे। इनके पास से 32 बोर की 3 पिस्टल और 3 पाउच मैगजीन बरामद हुई थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर 4 दिन की रिमांड पर लिया था। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अमृतसर जेल में बंद पवित्रा हुसैनदीप गैंग से हरदेव सिंह उर्फ ​​देव का संबंध है। इसके बाद हरदेव सिंह ने गोला-बारूद की अंतरराज्यीय आपूर्ति शुरू की और बड़े पैमाने पर ड्रग्स की बिक्री शुरू कर दी। इसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। लंबे समय तक वह इन मामलों में भगोड़ा घोषित रहा।

यह भी पता चला कि आरोपी रविंदरपाल सिंह दरमन कहलों गुट का खास गुर्गा है। इसके खिलाफ भी पंजाब के अलग-अलग थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट, आर्म्स एक्ट और इरादतन हत्या का मामला दर्ज है। पूछताछ के दौरान उक्त रविंदरपाल सिंह की निशानदेही पर 3 पिस्टल 32 बोर, 5 मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पता चला कि आरोपी रविंदरपाल सिंह ने ये हथियार मानसा जेल में बंद अपने एक साथी के जरिए संधोर जिले के इंदौर (म.प्र.) से खरीदे थे। इनका एक साथी मानसा जेल में बैठकर मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने की पूरी योजना बनाता था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News