जालंधर में टला बड़ा हादसा, रेलवे क्रासिंग पर बची लोगों की जान
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 07:16 PM (IST)

जालंधरः जालंधर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया। जब रेलवे फाटक पर मौजूद वाहन हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे, तो गेटमैन की सूझबूझ के चलते सामने से आ रही ट्रेन को रोक दिया गया। घटना गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक की है, जहां पर आज तकरीबन दोपहर 2.30 बजे गेटमैन की सूझबूझ होने के कारण हादसा होने से टल गया। दरअसल, कैंट से दादर एक्सप्रेस गाड़ी छत्रपति शिवाजी जी टर्मिनल से अमृतसर जाने के लिए शहर की ओर आ रही थी। इस दौरान गेटमैन रेलवे फाटक बंद कर रहा था, लेकिन ट्रैफिक अधिक होने के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। क्योंकि ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते लोग हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे। फाटक पर तैनात गेटमैन ने ट्रेन को फाटक तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया और एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जिसके बाद ट्रेन वहां से गुजर गई। दरअसल जब ट्रेन फाटक के पास पहुंची तो कुछ वाहन रेलवे ट्रैक से हटने के नाम ही नहीं ले रहे थे, जिस कारण गेटमैन गेट को बंद नहीं कर सका। लेकिन सूझबूझ के चलते गेटमैन ने ट्रेन को पहले ही रोक दिया और इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।