Jalandhar : पटेल चौक से विधिपुर फाटक तक खड़ी हुई बड़ी मुसीबत, जारी हुई चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:35 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर के सौंदर्यीकरण और हरे भरे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए ओल्ड सब्जी मंडी चौक (पटेल चौक के निकट) से लेकर विधिपुर फाटक तक के जी.टी. रोड पर 8 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने का कार्य पौधरोपण के साथ विधिवत रूप से शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को जालंधर स्मार्ट सिटी के पैसों से करवाया जा रहा है, जिसके लिए फॉरेस्ट विभाग को 5.55 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
इस पूरे प्रोजैक्ट को अगले 12 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फॉरेस्ट विभाग ने जहां पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया है, वहीं नगर निगम भी अपने हिस्से का काम, ग्रीन बेल्ट और कॉरिडोर पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया तेजी से चला रहा है।
प्रोजेक्ट के पहले चरण में सभी कब्ज़ाधारियों को चेतावनी जारी की गई थी। उस चेतावनी के बाद मकसूदां सब्जी मंडी के सामने सड़क किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व तहबाजारी सुपरिटैंडैंट मनदीप मिट्ठू ने किया। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ किया है कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में ग्रीन कॉरिडोर की पूरी सीमा में जो भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें हटाया जाएगा, ताकि शहर को हरा भरा , स्वच्छ और व्यवस्थित रूप दिया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here