84 दंगों के आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए कैप्टन बुलाए आपातकालीन बैठक : मजीठिया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग ने 1984 सिख हत्याकांड के आरोपी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के लिए मौत की सजा मांगने वाले प्रस्ताव के लिए विधानसभा की आपातकालीन बैठक बुलाने का आह्वान किया। यह भी फैसला किया कि युवाओं के साथ किए वायदे पूरे न करने संबंधी कांग्रेस पार्टी की पोल खोलने के लिए श्वेत पत्र जारी किया जाएगा।

PunjabKesari

यहां यूथ अकाली दल के नए जत्थेबंधक ढांचे की महासचिव (इंचार्ज यूथ) बिक्रम सिंह मजीठिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के लिए तुरंत मौत की सजा की मांग के लिए विधानसभा की आपातकालीन बैठक का आह्वान करके प्रस्ताव पास किया गया।

PunjabKesari

यह प्रस्ताव भी पास किया कि 1984 में हजारों निर्दोष सिखों को मारने के आरोपियों के राजनीतिक सरपरस्ती करने और सबूत मिटाने में आरोपियों की मदद करने के लिए गांधी परिवार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। प्रस्ताव में कहा कि केस के तहत सिखों का सामूहिक हत्याकांड करवाने में गांधी परिवार की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News