पंजाब के मुख्य सचिव ने बुलाई डिप्टी कमिश्नरों की मीटिंग, दिए ये सख्त निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 05:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में हुई बेमौसमी बारिश की वजह से किसानों को आ रही मुश्किलों के बीच पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने आज गेहूं की खरीद के प्रबंधों और ख़राब हुई फसल का जायजा लेने के लिए समूह डिप्टी कमिशनरों के साथ एक आपात मीटिंग बुलाई।

इस मीटिंग दौरान मुख्य सचिव ने राज्य के सभी डिप्टी क‌मिशनरों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की फसलों की खरीद को हर हालत में यकीनी बनाया जाए तथा मंडियों में फसलों के रख-रखाव व बारिश से बचाव के उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसानों की तरफ से मंडी में लाई गई फ़सल की तत्काल तौर पर खरीद हो। इसके साथ ही 48 घंटो के अंदर-अंदर खरीदी फ़सल की अदायगी किसान के खाते में यकीनी बनाई जाए। उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नरों को अपने अपने जिलों में मंडियों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं तथा कहा है कि वहां पर किसानों को किसी तरह की कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News