बिक्रम मजीठिया ने सी.एम. भगवंत मान पर खुलकर साधे निशाने
punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 03:28 PM (IST)

अमृतसर (सागर): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आज गुरुद्वारा श्री छेहरटा साहिब पातशाही 6वीं में माथा टेकने पहुंचे। इस अवसर पर बिक्रम मजीठिया ने अमृत वाणी श्रवण की। इस मौके पर मजीठिया ने पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब सरकार पर खुलकर निशाना साधे।
मजीठिया ने कहा कि पंजाब में इस समय कुछ ठीक नहीं है। पिछले 6 महीनों में भगवंत मान की सरकार ने पंजाब की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रस्ताव पारित करवाते हैं, जबकि वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा इसका विरोध किया जाता है।। इससे साफ है कि सरकार का आपस में कोई तालमेल नहीं है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की जर्मनी से वापसी में देरी पर बोलते हुए मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विमान में चढ़ते समय कुछ ज्यादा ही खा-पी लिया था, जिसके चलते एयरलाइन ने उन्हें विमान से उतार दिया इसलिए वे समय पर देश नहीं पहुंच पाए, जो बड़ी शर्म की बात है। मुख्यमंत्री की वजह से उनके स्टाफ का सारा सामान विमान से उतार दिया गया, जिससे विमान 2-3 घंटे लेट हो गया। मजीठिया ने कहा कि भगवान उन्हें बुद्धि बख्शे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की जर्मनी यात्रा के दौरान बी.एम.डब्ल्यू. को लेकर दिए बयान के बाद जर्मन ने पंजाब में निवेश करने से साफ इंकार कर दिया। मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में लड़कियों का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मुद्दे पर मजीठिया ने कहा कि मामले की पूरी तरह पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

VIP के 25 जुलाई को बड़ा फैसला लेने की संभावना, पार्टी भव्य तरीके से मनाएगी फूलन देवी शहादत दिवस

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर