बड़ी खबरः बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत को लेकर अदालत ने सुनाया ये फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 12:45 PM (IST)

मोहाली/लुधियाना(प्रदिप, सलुजा): ड्रग्स मामले में पटियाला जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली की अदालत में पेश किया गया। यहां अदालत ने बिक्रम मजीठिया को 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस तरह अब बिक्रम मजीठिया 22 मार्च तक पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में रहेंगे। इस बारे बातचीत करते बिक्रम मजीठिया ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। वह कानून के दायरे में रह कर सभी काम कर रहे हैं। बता दें कि ड्रग्स मामले को लेकर बिक्रम मजीठिया पर मामला दर्ज है।
आपको बता दें कि मजीठिया के खिलाफ मोहाली की ब्रांच में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप है। इस मामले में जमानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी जिससे वह विधानसभा चुनाव लड़ सकें। मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था और वहां से उन्हें पटियाला की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था। वहीं शिरोमणि अकाली दल का आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी: अधिकारी

प्रोड्यूसर से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार