लापरवाही: गरीब परिवार को लाखों का बिल भेज काटा मीटर, एक साल से बिना बिजली कर रहे गुजारा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:53 PM (IST)

फतेहगढ़ साहब (विपन बिजा): एक तरफ़ पंजाब सरकार अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने के चलते बिजली के यूनिट माफ़ किये गए हैं परन्तु बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि मंडी गोबिन्दगढ़ में रहने वाले एक गरीब परिवार जिस का मुखिया केवल 200 रुपए एक दिन में कमाता है। उस का बिजली का बिल करीब 4 लाख आया है। अमरीक सिंह ने बताया कि उस के घर में तीन पंखे और 4 बल्ब हैं और उन को सरकार की तरफ से 100 यूनिट बिजली माफ की हुई है।

PunjabKesari
इस के बावजूद बिजली विभाग ने साल 2019 में उन को 3 लाख 80 हज़ार का बिल भेज दिया और बिल की अदायगी न होने पर 31 मार्च को घर का मीटर काट दिया गया, जिस के बाद बीते 1 साल से वह बिना बिजली के ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अमरीक सिंह और उस के परिवार ने बताया कि बीते एक साल से बिजली दफ्तर के चक्कर काट -काट कर उन की चप्पलें घिस गई परन्तु किसी अधिकारी ने इस मामलें को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित परिवार के हक में इंसाफ पार्टी के वर्कर मलकीत सिंह ने बिजली विभाग की निषिद्धता की और गरीब परिवार के लिए मदद की मांग की है। जब इस मामले संबंधित अमलोह के एसडीएम के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले की जांच का भरोसा दिया। इसको बिजली विभाग की लापरवाही कह लिया जाए या फिर गलती परन्तु विभाग की इस लापरवाही का नुक्सान गरीब परिवार को भुगतना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News