Bird Flu का खौफ: बोरियों में भरकर फैंकी मरी हुई सैंकड़ों मुर्गियां

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 10:32 AM (IST)

रायपुररानी (रामेन्द्र): खंगेसरा से कनोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर सोमवार को ग्रामीणों को सैंकड़ों की तादाद में मरी हुई मुर्गियों के ढेर मिले हैं। इन मुर्गियों को कुत्ते और पक्षी उठाकर खा रहे थे और जगह-जगह लेकर घूम रहे थे। भारी तादाद में मरी हुई मुर्गियां मिलने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों की प्रशासन से मांग है कि सभी पोल्ट्री फार्मों की दोबारा से जांच की जाए और मरी हुई मुर्गियों को खुले में फैंकने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अंधेरे का फायदा उठा रहे
विदित रहे कि क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कई पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों को मारकर दफना दिया है और उन सभी पोल्ट्री फार्मों में साफ सफाई का काम लगभग हो चुका है। कई पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों के मरने का सिलसिला अभी जारी है, जिसके बाद रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों द्वारा आस पास के सुनसान व कच्चे रास्तों में गड्ढा देखकर उनमें मुर्गियों को फैंका जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News