पंजाब के इस जिले में Bird Flu का खतरा, चौथे दिन 9780 मुर्गे -मुर्गियों को मार कर दबाया

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:22 AM (IST)

डेहलों (प्रदीप): सूबा सिंह पोल्ट्री फार्म में मुर्गे -मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों  द्वारा मुर्गे- मुर्गियों को मारकर दबाने का आप्रेशन आज चौथे दिन भी जारी रहा।

जानकारी देते पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. परमदीप सिंह वालों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के अंदर ही मुर्ग़े -मुर्गियों को और अंडों को गड्ढ़ों में दबाया गया। उन्होंने बताया कि आज रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा 9780 मुर्ग़े -मुर्गियों को मार कर दबाया  गया। इसके अलावा 102 अंडों को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द कीलिंग का आप्रेशन पूरा कर लिया जाएगा, जबकि बाकी का डिसइनफैकट करन का आपरेशन कई दिन तक चलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News