सिख जरनल जस्सा सिंह रामगढ़िया के जन्म समारोह के उपलक्ष्य में आयुर्वेदिक आई कैंप आयोजित

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली : सिख जरनल जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300 वें जन्म समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न सिख संगठनों द्वारा आज करनाल में आयोजित किए गए राष्ट्रीय समारोह में दिल्ली के डॉक्टर बासु हॉस्पिटल द्वारा आम जनमानस के लिए आंखों के विभिन्न रोगों की जांच और निशुल्क उपचार के लिए आयुर्वेदिक आई कैंप का आयोजन किया गया।

यह कैंप हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर महेन्द्र सिंह बासु के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर, पेरा मेडिकल और तकनीकी टीम के लगभग 12 सदस्यों ने करनाल और इर्द गिर्द क्षेत्रों के लगभग 1000 मरीजों की आंखों की जांच और उपचार किया। इस कैंप में अनेक मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से आंखों की दोबारा रोशनी वापस लाई गईं तथा आंखों से चश्मा हटाया गया।

PunjabKesari

डॉक्टर महेन्द सिंह बासु ने बताया कि आंखों के विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 700 रोगियों को मुफ्त दवाई प्रदान की गई ताकि वह घर पर इलाज कर सकें और बाद में उन्हें फॉलो अप के माध्यम से उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन आयुर्वेदिक दवाइयों का मरीजों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तथा यह सभी आयुर्वेदिक दवाइयां विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News