'जो बंदा मुझे वोट न डाले, उसे फेरो छित्तर....' चर्चा में BJP सांसद किरण खेर के बोल

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 04:03 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सांसद और भाजपा नेता किरण खेर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई है।  दरअसल,  किरण खेर रामदरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं थीं, जहां बातों-बातों में उसने विवादित शब्द बोल दिए, जो चर्चा का विषय बने हुए है। 

हुआ यूं कि उद्घाटन समारोह दौरान किरण खेर ‘हल्लोमाजरा के दीप कॉम्प्लेक्स में किए काम को लोगों के आगे रख रही थी। इसी बीच किरण ने कह दिया कि अगर दीप कॉम्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट न डाले, तो  लानत वाली बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उन्हें। साथ ही उसने कहा कि इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है। वहीं वहां  मौजूद लोग इस बात पर ठहाके लगाकर हंसने लग पड़े जबकि आप वर्करों ने किरण की इस बात का विरोध किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News