भाजपा नेता ने तो मुझे मौसी सास-मौसा ससुर से बचाया था : रोबिन

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 02:41 PM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र, कमल): दो दिन पहले स्थानीय बस स्टैंड के समीप कोट आत्मा सिंह ईलाके में भाजपा नेता जुगल महाजन पर एक महिला को थप्पड़ मारने के मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब खुद को पति व ससुराल से दहेज उत्पीड़ित होने का दावा करने वाली महिला रोबिन भाजपा नेता जुगल महाजन के बचाव में बुधवार को मीडिया के सामने आ पहुंची। उसका कहना था कि दुकान का मालिक जिसे भाजपा नेता बताया जा रहा है, अगर वह दुकान से बाहर आकर उसे न बचाता, तो बिन बुलाए अचानक वहां पहुंची मौसी सास व मौसा ससुर उसकी पिटाई करते हुए न जाने उसका क्या हश्र कर देते। 
 

पुत्रवधू ने लगाए गए आरोपों को गलत बताया :

अपने मायके घर नेहरू कालोनी मजीठा रोड क्षेत्र में रह रही रोबिन ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शादी 22 फरवरी 2004 को न्यू गोल्डन एवेन्यू निवासी मनीश महाजन पुत्र मदन लाल के साथ हुई थी। इस शादी से उसकी 13 वर्षीय बेटी तथा 7 वर्षीय बेटा है। उसने बताया कि शादी के पश्चात से ही ससुराल में उसे दहेज उत्पीड़ित किया जा रहा था।  कई बार ससुराल वाले रिश्तेदारों की उपस्थिति माफी मांग कर छुटकारा पा लेते थे। दहेज उत्पीडिऩ के चलते उसका पति मनीष 2008 में सऊदी अरब चला गया था और करीब 2 वर्ष बाद वापस आता था। जिसने एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध बना लिए हुए थे और न्यू अमृतसर क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर लेकर उसके साथ रह रहा था। वह महिला खुद को मनीष की पत्नी बता कर उसे धमकाती रहती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News