भाजपा युवा नेता कर रहा हथियारों की प्रमोशन, तस्वीर आई सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 09:44 AM (IST)

जालंधर: करतारपुर में खुद को बीजेपी का युवा नेता कहने वाले युवक की हथियारों को प्रमोशन करते हुए की वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई है। वीडियो में तथा कथित नेता जी एक महिला के साथ बैठ कर वीडियो बना रहे हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वह अपनी लाइसैंसी वैपन को लोडिड कर रहा है।

PunjabKesari

इसके अलावा उसकी एक बर्थ-डे पार्टी की तस्वीरें भी वायरल हुई है जिसमें वह एक हाथ से अपने दोस्त को केक खिला रहा है तो दूसरे हाथ में वैपन पकड़ी हुई है। हैरानी की बात है कि इस नेता को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के आदेशों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। हाल ही में सरकार व पंजाब पुलिस ने गन कल्चर को खत्म करने के लिए कदम उठाए थे लेकिन ऐसे लोग हथियारों की प्रमोशन करने में बाज नहीं आ रहे।सूत्रों की मानें तो अगर इस युवक की वैपन जब्त करके लैब में भेजी जाएगी तो जांच में इस बात की पुष्टि भी हो जाएगी कि उसने उसी वैपन से हवाई फायर समय-समय पर किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News