...जब चुनाव रैली करने पहुंचे BJP नेताओं को अपनी कार छोड़कर भागना पड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 10:23 AM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल): वार्ड नंबर 27 में रविवार को फरवरी में होने वाले नगर कौंसिल चुनावों के चलते चुनाव रैली करने पहुंचे भाजपा नेताओं का किसान संगठनों द्वारा विरोध किया गया जिस कारण सूरज छाबड़ा व अन्य भाजपा नेताओं को बिना रैली किए ही अपने वाहन छोड़कर भागना पड़ा। 

पंजाब किसान यूनियन के राज्य प्रैस सचिव एडवोकेट बलकरन सिंह बल्ली, गुरजंट सिंह मानसा, भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के नेता एडवोकेट बलवीर कौर व बलविंदर शर्मा, जमहूरी किसान सभा के नेता मेजर सिंह दूलोवाल, भारतीय किसान यूनियन मानसा के नेता तेज सिंह चकेरिया ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली बार्डरों पर संघर्ष करते आज 52 दिन हो गए हैं और किसान/मजदूर निरंतर शहीद हो रहे हैं परंतु सैंकड़ों किसानों/मजदूरों की मौत की जिम्मेदार भाजपा पंजाब में नगर कौंसिल चुनावों की तैयारी करके रैलियां करने जा रही है, जिसे पंजाब के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

अगर भाजपा रैली करने की कोशिश करेगी तो उसका वही हाल होगा जो करनाल में खट्टर की रैली का हुआ था। इस मौके पर सुखचरन सिंह, मनजीत सिंह, मक्खण मान, अमन बाजवा, बलजीत सिंह, हरदम सिंह, जगतार सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News