भाजपा विधायक ने ''आप'' पर साधा निशाना, कहा- फिजूलखर्ची में पारंपरिक पार्टियों से आगे

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 03:00 PM (IST)

मोगा (गोपी रूऊके) : आम आदमी पार्टी के रोड शो के बाद भाजपा विधायक डॉ. हरजोत कमल का बयान सामने आया है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी के भगवंत मान 16 मार्च को रस्मी तौर पर राज्य की बागडोर संभालने जा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने अलग-अलग हलकों में जीते आदमी पार्टी के विधायकों ने अमृतसर पहुंच कर रोड शो करके सरकारी तंत्र की दुरुपयोग किया है। इससे पंजाब के लोग अपने बदलाव लाने के फैसले पर सोचने को मजबूर हो गए हैं। 

डा. हरजोत कमल ने कहा कि इस बार पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है लेकिन पार्टी ने चंडीगढ़ में साधारण तौर बिना खर्च करने के बजाय खटकड़ कलां में रखे शपथ समारोह में करोड़ों रुपए खर्च करने का फैसला किया लिया है। रोड शो दौरान सरकारी बसों को अमृतसर भेजना तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि जहां आम आदमी पार्टी द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है, वहीं आम आदमी को अपने काम के लिए इन बसों में चढ़ने के लिए दिन भर बस स्टैंड पर परेशान होना पड़ा है।

डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में साधारण तरीके से हो सकता था जहां शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष समारोह आयोजित किया जा सकता था। आम आदमी पार्टी ने आम लोगों का पैसा लोगों पर खर्चने का बजाय पारंपरिक पार्टियों से एक कदम आगे बढ़ते हुए फिजूलखर्ची शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी सरकार के किसी भी जन-समर्थक कदम का समर्थन करेंगे, लेकिन सरकार के किसी भी जनविरोधी फैसले का पुरजोर विरोध करेंगे क्योंकि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना उनके स्वभाव का हिस्सा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News